लंदन/रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर लंदन स्थित पार्लियामेंट स्क्वायर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण नमन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने आज कहा कि बापू के सत्य, अहिंसा और ईमानदारी के आदर्श आज भी हमें उद्देश्यपूर्ण नेतृत्व करने, समाज की सेवा करने और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उनके विचार और जीवन मूल्य न केवल प्रत्येक नागरिक के लिए मार्गदर्शक हैं, बल्कि लोकतंत्र के मजबूत स्तंभों को बनाए रखने में भी हमेशा मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।
