रामगढ़ में तीन गिरफ्तार, 354 बोतल अवैध शराब बरामद

रामगढ़ : एसपी डॉ बिमल कुमार के निर्देश पर रामगढ़ पुलिस ने अनुमंडल क्षेत्र में नशीले पदार्थों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर 354 बोतल अवैध शराब जब्त किया। साथ ही 92 लीटर अवैध देसी महुआ शराब बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में एसपी ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के अरगड्डा नीचे धौड़ा में छापेमारी के दौरान राजेश सागर के घर से 10 बोतल अंग्रेजी शराब और 85 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया। गोबरदहा चौक के स्थित आर्यन लाइन होटल से 41 बोतल शराब मिली है। रजरप्पा थाना क्षेत्र में राजू महतो के घर और दुकान से 37 बोतल अंग्रेजी शराब, कुजू ओपी क्षेत्र के बरमसिया गांव निवासी वीरेंद्र कुमार महतो की पान दुकान से 147 बोतल अवैध शराब जप्त किया गया है।

इसी तरह वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के केदला गांव में विनोद कुमार केसरी की दुकान से 68 बोतल अंग्रेजी शराब, सूरज गुप्ता के घर से 51 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। बरलंगा थाना के हारुबेड़ा गांव निवासी मोहनलाल बेदिया के होटल से चार लीटर देसी महुआ शराब, सिल्ली मोड़ स्थित रुसनी देवी के होटल से तीन लीटर देसी महुआ शराब जब्त किया गया है। इस अभियान में कुल 354 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त हुआ है।

एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान गिरफ्तार आरोपितों में रामगढ़ थाने के कैथा, सवैयागढ़ा निवासी नरेश साव, कुजू ओपी के बरमसिया गांव निवासी वीरेंद्र कुमार महतो और बेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के केदला निवासी विनोद कुमार केसरी शामिल हैं। छापेमारी दल में रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, प्रशिक्षु डीएसपी फौजन अहमद, मांडू इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा, रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू, बरलंगा थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह, कुजू ओपी प्रभारी दिगंबर पांडे, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी सदानंद कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *