देश के लिए शहीद होना गौरव की बात: एसएसपी
रांची। रांची के कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में सोमवार को पुलिस संस्मरण दिवस पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान देश की आंतरिक सुरक्षा में जान गंवाने वाले रांची सहित झारखंड के वीर शहीदों को याद किया गया। साथ ही रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों ने उन शहीदों के परिवारों के बीच दुख बांटने की कोशिश की। मौके पर एसएसपी ने कहा कि अपने कर्तव्य के दौरान देश के लिए शहीद होना गौरव की बात है, हालांकि शहीदों की क्षति को भुलाया नहीं जा सकता है।
इस संस्मरण दिवस के दौरान एसएसपी ने शहीदों को सलामी भी दी। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रींग में चीनी सेना के आक्रमण में सीआरपीएफ अधिकारी करम सिंह अपने 20 साथियों के साथ शहीद हो गये थे। तब से 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है। इस दौरान पिछले एक साल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है। मौके पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान यूसी झा हाल में शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया ।