रामगढ़। जिला पुलिस ने करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये मूल्य के डोडा की बड़ी खेप जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने डोडा की इस खेप को एस्कॉर्ट कर रहे वाहन के साथ तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है। रामगढ़ पुलिस को नशे के कारोबार के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि मंगलवार रात गुप्त सूचना मिली कि नशे के सौदागर लाल रंग के छोटे ट्रक में डोडा को रांची से हजारीबाग के रास्ते पंजाब ले जा रहे हैं। इस पर पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने एस्कॉर्ट वाहन और ट्रक में 117 बोरियों में 2,407 किलो डोडा जब्त किया, जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य करीब 3.5 करोड़ रुपये है। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक और ट्रक को एस्कॉर्ट कर रहे दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में इन नशा कारोबारियों ने बताया कि वे इसे खूंटी से पंजाब ले जा रहे थे। पकड़े गए मुख्य आरोपित का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है। उसके परिवार के लोग भी नशा कारोबार में संलिप्त हैं।