चाईबासा में दो सेल्समैन गिरफ्तार

पश्चिमी सिंहभूम। जिले की चक्रधरपुर पुलिस ने शुक्रवार को नकली शराब कारोबार का पर्दाफाश किया है। इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपितों में चक्रधरपुर बड़ी बाजार निवासी सुमन गुप्ता और पलामू जिले के पांडुआ निवासी अनूप कुमार शामिल हैं। इनके पास से नकली शराब बनाने के सामान के साथ 25 हजार 400 रुपये नकदी बरामद हुए हैं। जानकारी के अनुसार एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी की पदमपुर में स्थित लाइसेंसी शराब दुकान में नकली शराब बनाने का काम चल रहा है। इस सूचना पर चक्रधरपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन के नेतृत्व एक टीम बनाकर पदमपुर लाइसेंसी शराब दुकान में छापेमारी की गई। छापेमारी में पुलिस ने दुकान से नकली शराब बनाने के लिए रखे गए शराब की खाली बोतलें, ढक्कन, क्यूआर कोड स्टीकर, शराब से भरी मिनरल वाटर की बोतल आदि बरामद किया। साथ ही दुकान में मौजूद सेल्समैन सुमन गुप्ता और अनूप कुमार को नकली शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। दोनों को चक्रधरपुर थाने लाकर पुलिस ने पूछताछ की मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

चक्रधरपुर पुलिस ने 25 हजार 400 रुपये नकदी, मैकडॉनल्ड नंबर वन फुल की खाली बोतल, ब्लेंडर स्प्राइट 180 एमएल की दो खाली बोतल, स्टेर्लिंग 180 एमएल की एक खाली बोतल, सिग्नेचर की 7 खाली बोतल, सिग्नेचर की 750 एमएल 10 खाली बोतल, सिग्नेचर ब्लेंडर स्प्राइट की 775 एमएल की खाली बोतल, 8पीएम की 775 एमएल की एक बोतल, रॉयल स्टैग के 78 पीस ढक्कन, मैकडॉनल्ड नंबर वन के 30 ढक्कन, आईकॉनिक के 15 ढक्कन और 19 बारकोड स्टीकर बरामद किया। इसके अलावा मिनरल वाटर के बोतल में भरकर अलग से रखी गयी शराब भी बरामद की गयी है। बताया जा रहा है कि पानी मिलाकर शराब के बोतलों की संख्या बढ़ाने का काम होता है। एक शराब की बोतल से तीन शराब की बोतल बनायीं जाती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *