ग्रेनेड का फ्यूज  ब्लास्ट  होने पर दो जवान घायल

गिरिडीह : जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के लटकट्टो पिकेट पर तैनात दो जवान शनिवार को ग्रेनेड का फ्यूज ब्लास्ट होने पर घायल हो गये।

घायल जवानों में हवलदार अशोक कुमार और सिपाही गौतम कुमार शामिल है। दोनों जैप के जवान है। दोनों घायलों का इलाज धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रहा है।

बताया गया कि घटना शनिवार की सुबह की है । एक जवान छुट्टी पर जा रहा था। ऐसे में वह अपने पास रखे ग्रेनेड और उसके फ्यूज को हैंडओवर कर रहा था। इसी क्रम में फ्यूज फट गया और जवान का हाथ जख्मी हो गया । बताया गया कि घायल जवानों में अशोक कुमार लखीसराय( बिहार ) और गौतम साहिबगंज ( झारखंड ) के रहने वाले हैं । अनुमान लगाया जा रहा है कि ठंड में बॉडी चार्ज रहता है और संभवत: इसी वजह से फ्यूज फट गया ।

घटना के बाद एसपी डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार सहित अन्य अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। इस बाबत एसडीपीओ ने बताया कि ग्रेनेड का फ्यूज ब्लास्ट हुआ जिसमे दो जवान घायल हो गए हैं। डॉक्टर ने दोनों घायल जवानों को खतरे से बाहर बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *