हजारीबाग। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति और बसपा ने भारत बंद बुलाया। कांग्रेस और जेएमएम भी इसका समर्थन की। इसके कारण हजारीबाग में भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिला।
बंद समर्थक सड़क पर उतर कर भारत बंद को सफल बनाने में जुटे हुए थे। वाहनों की बात करें तो सामान्य दिन की तुलना में आज वाहनों का परिचालन काफी कम था। वाहनों के परिचालन नही होने से शहर में भीड़ न के बराबर रहा। बंदी को देखते हुए एहतियातन सभी स्कूलों को पहले ही बंद रखने का आदेश जारी कर दिया था। फिर भी मिशनरी स्कूल बंद हुआ और बच्चे स्कूल गए। इधर, रांची पटना मार्ग के जिला परिषद चौक पर लोग सड़क पर बैठकर नारेबाजी करते दिखे।