दौसा : जिला मुख्यालय पर जयपुर-आगरा हाईवे स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। युवक ने नीट में चयन नहीं होने से आहत होकर मौत को गले लगा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
हैड कांस्टेबल भूपसिंह ने बताया कि युवक के ट्रेन से कटने की सूचना पर पहुंचे तो मौके पर क्षत-विक्षत शव पडा मिला। जांच पड़ताल करने पर युवक की पहचान गणेश नगर निवासी अजीत मीणा के रुप में हुई। थाना इंचार्ज सोहनलाल ने बताया कि मृतक युवक अजीत ने नीट की एग्जाम दी थी, जिसका मंगलवार शाम को परिणाम जारी हुआ था। लेकिन उसका चयन नहीं हुआ, इससे आहत होकर उसने सुसाइड कर लिया। वह परिजनों से ईमित्र पर जाने की कहकर घर से निकला था, लेकिन काफी देर तक वापस नही लौटा। बाद में उसके सुसाइड की सूचना मिली। मृतक युवक दो बहनों के बीच परिवार का इकलौता बेटा था, ऐसे में घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।