दुमका सोरेन परिवार खासकर गुरुजी शिबू सोरेन की कर्मभूमि रहा है. दुमका संसदीय सीट एक तरह सोरेन परिवार की परंपरागत सीट रही है. दुमका में हुए अब तक 16 चुनाव में सात बार गुरुजी सांसद रहे. मगर इस बार दुमका का राजनीतिक समीकरण बदल चुका है. झामुमो छोड़ कर भाजपा गयी गुरुजी की बड़ी बहू सीता सोरेन दुमका से मैदान में हैं. वहीं दूसरी ओर पार्टी की ओर से वरिष्ठ नेता,विधायक नलिन सोरेन को उतारा गया है. दोनों मजबूत प्रत्यााशी के रूप में आमने-सामने हैं. दोनों जीत की ताल ठोंक रहे हैं. मगर सोरेन परिवार के इस परंपरागत सीट से गुरुजी का आशीर्वाद किसे मिलेगा, इसको लेकर दोनों ओर से दावा किया गया है. अब किसे आर्शीवाद मिलता है और कौन बाजी मारता है, यह तो 4 जून को ही पता चल पाएगा.