जमशेदपुर : जिले के एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत कूदलुंग गांव में एक युवक ने व्यक्ति की हत्या कर दी और उसके सिर को धड़ से अलग कर गांव में घूमता रहा। युवक सिर को लेकर घर पहुंच गया, जहां उसके घर वालों ने उसे पकड़कर रस्सी से बांध दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया है कि एमजीएम थाना क्षेत्र के कूदलुंग निवासी निताई महतो (60) रविवार भोर चार बजे आम तोड़ने की बात कहकर घर से निकले थे। इसी बीच गांव के ही मिथुन ने उनकी हत्या कर सिर को धड़ से अलग कर दिया और गांव में लेकर घूमता रहा। सूचना पर निताई का बेटा प्रहलाद महतो भी मौके पर पहुंचा।
प्रहलाद ने बताया कि उसके पिता कुछ काम नहीं करते हैं। मां सब्जी बेचने का काम करती है, जिसके लिए पिता आम चुनने के लिए घर से निकले थे। घर से आधे किमी की दूरी पर मिथुन का घर है। उसने पिता की हत्या कर सिर को धड़ से अलग कर दिया। उसने पिता के कपड़े तक उतार दिए। अंत में वह पिता के सिर को लेकर अपने घर पहुंच गया, जहां उसके घर वालों ने उसे रस्सी से बांध दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।