रांची : तुपदाना ओपी क्षेत्र के बालसिरिंग स्थित ब्लू पौंड में नहाने के दौरान मंगलवार को एक छात्र की डूबकर मौत हो गयी। मृतक की पहचान अंश अनुग्रह किंडो(15) के रुप में की गयी है। जानकारी के अनुसार अंश अपने दो दोस्तों अमन कुमार महतो और आशीष हेंब्रम के साथ ब्लू पौंड में नहाने गया था।
इसी क्रम में डूबने से उसकी मौत हो गयी। मृत छात्र ग्रीन गार्डेन हेंसाग का रहने वाला है। उसके पिता का नाम स्वगीय पासिल राजन किंडो है। उनकी मौत 2018 में ही हुई थी। मृतक हेसांग हटिया स्थित संत चार्ल्स स्कूल में 11 वीं का छात्र था। मां बैंककमी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ टीम को मामले की जानकारी दी। एनडीआरएफ टीम ब्लू पौंड में छात्र के शव की तलाश कर रही है। ओपी प्रभारी दुलार महतो ने बताया कि एक छात्र की नहाने के क्रम में ब्लू पौंड में डूबने से मौत हो गयी है। एनडीआरएफ की टीम छात्र की तलाश पौंड में कर रही है।