डीआईजी ने आईईटी-जेईई और नीट की तैयारी के लिए शुरू किया यूट्यूब चैनल

रांची। वर्ष 2011 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी चंदन कुमार झा ने बताया कि उन्होंने अपने दोस्त अजीत कुमार के साथ मिलकर ये नयी डिजिटल पहल शुरू की है। अजीत एनआईटी कालीकट से बीटेक हैं और उन्हें पढ़ाने का 11 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने बताया कि इस यूट्यूब चैनल का नाम भी पढ़ाई और पुलिस को जोड़ कर बनाया गया है। एडु का अर्थ पढ़ाई से है और कॉप चूकि पुलिस को बोलते हैं, इसलिए इस चैनल को ‘एडुकॉप’ नाम दिया गया है। इस चैनल के जरिए वर्ष 2027 की परीक्षा के लिए तैयारी कराई जाएगी। इसमें चंदन कुमार झा गणित पढ़ाएंगे और अजीत कुमार फिजिक्स पढ़ाएंगे। इस चैनल के जरिए एनडीए, बिट सैट और अन्य राज्यों की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के विद्यार्थियों को भी काफी सहायता मिलेगी। वीडियो देखने के दौरान विद्यार्थी कमेंट के जरिए सवाल पूछ सकते हैं। एक ई-मेल भी रहेगा, जिस पर सवाल पूछा जा सकेगा। विद्यार्थियों को होमवर्क भी दिए जाएंगे। ये पढ़ाई पूरी तरह से निःशुल्क , लेकिन गुणवत्तापूर्ण होगी, क्योंकि इसका उद्देश्य आर्थिक लाभ लेना नहीं, बल्कि समाज की बेहतरी के लिए एक नेक प्रयास करना है। ‘एडुकॉप’ पर हर रोज फिजिक्स और मैथ्स का एक–एक नया वीडियो अपलोड किया जाएगा। इस पहल का लक्ष्य स्पष्ट है कि जो जरूरतमंद बच्चे हैं और आर्थिक रूप से जो बड़े संस्थानों में पढ़ने में सक्षम नहीं हैं, उनको इस निःशुल्क शिक्षा का लाभ मिल सके। डीआईजी ने बताया कि वो अपने ऑफिस टाइमिंग के बाद हर रोज नियमित रूप से चैनल पर वीडियो अपलोड करेंगे।

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी और अपराध अनुसंधान विभाग के डीआईजी चंदन कुमार झा ने सामाजिक पहल के तहत अपने एक दोस्त के साथ मिलकर आईआईटी-जेईई और नीट के अभ्यर्थियों के लिए एक नया यूट्यूब चैनल शुरू किया है। इस नए चैनल ‘एडुकॉप’ के जरिए विद्यार्थियों को निःशुल्क आईआईटी-जेईई और नीट की तैयारी कराई जाएगी। यूट्यूब के अलावा व्हाट्सअप चैनल और टेलीग्राम चैनल भी शुरू किया गया है, जिसमें सभी वीडियो के लिंक और अध्ययन से जुड़ी अन्य सामग्री उपलब्ध रहेंगी। इन चैनलों के जरिए विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई की सुविधा मिलेगी जो पूरी तरह से निशुल्क होगी। चंदन कुमार झा आईआईटी और कैट की परीक्षा पास कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईपीएस बने। श्री झा जमशेदपुर के सिटी एसपी, गुमला, चाईबासा और बोकारो जिले के एसपी रह चुके हैं। इन जिलों में अपनी पोस्टिंग के दौरान भी चंदन झा ने कई सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाया है। जब भी खाली समय मिलता है, तो ये पढ़ाने में उसे बिताना पसंद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *