पलामू। पलामू पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी पुलिस अधिकारी और कर्मी की संदिग्ध गतिविधि या शिकायत हो तो कंट्रोल रूम नंबर 7070452955 पर तुरंत सूचना दें। शिकायत की जांच वरीय पदाधिकारी की ओर से की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। पलामू के नावाबाजार थाना अंतर्गत रात्रि गश्ती दल का एक संदिग्ध वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पलामू पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। गत 16 सितंबर को वायरल वीडियो में गश्ती दल के प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक राजेश बैठा को एक ट्रक चालक से अवैध धनराशि लेते हुए देखा गया। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन को व्हाट्सएप के माध्यम से मिली थी। जांच के लिए मामला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) विश्रामपुर को सौंपा गया। जांच रिपोर्ट में वीडियो की पुष्टि हुई और इसे अनुशासनहीन तथा संदिग्ध आचरण माना गया। रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने गुरूवार को राजेश बैठा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही, नावाबाजार थाना में पहले से तैनात पूरे सशस्त्र बल को पुलिस केंद्र बुलाने और उनकी जगह नए जवानों की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया गया है।