सरायकेला। सरायकेला जिले के ही डोलानडीह गांव निवासी कुश पाड़ेया और उनकी पत्नी बुधनी अपने खेत में पानी के बंटवारे को लेकर विवाद सुलझाने चेतानपुरा आए थे। इसी दौरान उनका साला बासिल मेलगांडी आपा खो बैठा और गुस्से में दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में कुश पाड़ेया गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बुधनी को हाथ और कंधे में चोट आई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया और फिर वहां से डॉक्टरों ने कुश पाड़ेया की गंभीर हालत में को देखते हुए एमजीएम, जमशेदपुर रेफर कर दिया, जबकि बुधनी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घटना की सूचना पर सीनी ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। ओपी प्रभारी ने बताया कि खेत में पानी बांटने को लेकर दोनों पक्षों के बीच पिछले कुछ दिनों से तनातनी चल रही थी। फिलहाल, आरोपी बासिल मेलगांडी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। सरायकेला जिला के सीनी ओपी क्षेत्र अंतर्गत चेतानपुरा गांव में सोमवार सुबह की पानी बांटने को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। आपसी कहासुनी के दौरान एक युवक ने अपनी ही बहन और जीजा पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
