पलामू में गर्लफ्रेंड से अफेयर के चलते दोस्त की हत्या का आरोपित गिरफ्तार

पलामू : प्रमंडल अंतर्गत नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के जंगीपुर निवासी राहुल पाल हत्याकांड से पर्दा उठ गया है। पुलिस ने कांड में संलिप्त राहुल के करीबी दोस्त मोहन पासवान को गिरफ्तार किया है। मोहन पासवान ने राहुल की हत्या टांगा (बड़ी कुल्हाड़ी) से गला काटकर कर दी थी। पुलिस ने कांड में इस्तेमाल किया गया टांगा भी जब्त कर लिया है।

एसपी दीपक कुमार पांडेय ने सोमवार को कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि मोहन पासवान ने प्रेमिका से राहुल की नजदीकियां बढ़ने के कारण गुस्से में एक प्लान के तहत मार डाला। मोहन ने घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है। एसपी पांडेय ने बताया कि गत 15 नवंबर को सुबह करीब साढ़े छह बजे नगर ऊंटारी थानांतर्गत अहिपुरवा में दो रेल लाईन के बीच अज्ञात शव मिला था। शव की पहचान जंगीपुर निवासी राहुल पाल के रूप में हुई थी। राहुल की मां मुनी देवी के फर्द बयान के आलोक में केस दर्ज कर मामले की जांच के लिये एक टीम का गठित की गई थी। पुलिस ने मामले की अनुसंधान के दौरान तकनीकी एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य और चश्मदीद गवाह के आधार पर अहिपुरवा निवासी मोहन पासवान को गिरफ्तार किया।

मोहन पासवान ने अपराध स्वीकार करते हुये पुलिस को बताया कि राहुल कुमार का उसकी गर्लफ्रेंड के साथ अवैध संबंध था, जिसे उसने रंगे हाथों पकड़ा था। मना करने के बावजूद राहुल उसकी गर्लफ्रेंड के साथ बातचीत करता था और चोरी छिपे मिलता था। इससे गुस्साये मोहन ने प्लानिंग के तहत 14 नवंबर की रात्रि करीब 11 बजे अहिपुरवा में दोनों रेलवे लाईन के बीच अपने दोस्त राहुल को शराब पिलाने के बाद मौका पाकर टांगा से काटकर बेहरमी से हत्या कर दी। पुलिस ने मोहन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

छापेमारी दल में एसडीपीओ सत्येन्द्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक पुअनि जितेन्द्र कुमार, सअनि अनुज कुमार सिंह, संजय पासवान एवं आरक्षी कौशल कुमार द्विवेदी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *