घर में सो रही युवती पर एसिड अटैक, आरोपी फरार, इलाके में सनसनी

पूर्वी चंपारण : ।जिले के पताही थाना क्षेत्र के खुटौना गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है,जहां एकतरफा प्रेम में सिरफिरे आशिक ने घर में सो रही एक ग्रेजुएशन की छात्रा पर एसिड अटैक कर दिया, जिससे युवती गंभीर रूप से झुलस गई।घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घायल युवती का इलाज मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पीड़ित युवती ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह रविवार की रात में अपनी मां के साथ घर के अंदर सो रही थी। इसी दौरान मध्य रात्रि में किसी ने घर का दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश किया और अचानक लाइट बंद कर दी। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, हमलावर ने उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया। तेज जलन महसूस होते ही वह चीख पड़ी और अपनी मां को जगाया, लेकिन तब तक आरोपित मौके से फरार हो चुका था। घटना के तुरंत बाद घबराई मां ने बिना पुलिस को सूचना दिए अपनी बेटी को इलाज के लिए मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि इलाज कर रहे डॉक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छतौनी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल में घायल युवती से पूछताछ की।

पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि उसके चचेरे चाचा के मामा के बेटे प्रियांशु उसे लगातार मैसेज करता था और जबरन बातचीत का दबाव बनाता था। पहले उसने साफ तौर पर बात करने से इंकार कर दिया, लेकिन लगातार दबाव के कारण कुछ समय तक उससे बात भी की। बाद में जब युवती ने उससे दूरी बना ली और बात करने से मना कर दिया, तो आरोपी नाराज हो गया और बदले की भावना से इस जघन्य घटना को अंजाम दिया है।

परिजन ने पहले इस मामले को छुपाने का प्रयास किया लेकिन जिस अस्पताल में इलाज चल रहा था, वहां के डॉक्टर ने छतौनी थाने को सूचना दी,जिसके बाद इसका खुलासा हुआ। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपी प्रियांशु के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर त्वतरित कारवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *