भारी वर्षा के मद्देनजर कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल बंद

पूर्वी सिंहभूम। जिला शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 18 जून 2025 (बुधवार) को कक्षा 1 से 8 तक के सभी प्रकार के विद्यालय – सरकारी, निजी, सहायता प्राप्त एवं मदरसा – बंद रहेंगे। इस निर्णय के पीछे प्रमुख कारण जिले में हो रही मूसलधार बारिश और उसके कारण उत्पन्न होने वाले संभावित खतरा हैं। प्रशासन को यह आशंका है कि नदी-नालों के जलस्तर में वृद्धि, जलजमाव, बिजली के खंभों से खतरा और सड़कों की फिसलन जैसी स्थितियां बच्चों की सुरक्षा के लिए संकट पैदा कर सकती हैं। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि वे विद्यालय जहां उच्चतर कक्षाएं (कक्षा 9 से 12 अथवा कॉलेज स्तरीय कक्षाएं) संचालित हो रही हैं, उनमें केवल कक्षा एक से आठ तक की पठन-पाठन गतिविधियां स्थगित रहेंगी, जबकि अन्य कक्षाओं में पढ़ाई सामान्य रूप से जारी रहेगी। पूर्वी सिंहभूम जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही अत्यधिक वर्षा और संभावित जलभराव तथा सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाया है। जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वे आदेश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें और विद्यार्थियों और अभिभावकों को समय रहते इसकी सूचना दें। साथ ही अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को अनावश्यक रूप से बारिश के दौरान बाहर निकलने न दें।

मौसम विभाग रांची की ओर से पूर्व में जारी चेतावनी के अनुसार, पूर्वी सिंहभूम जिला के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। खासतौर पर स्वर्णरेखा और खरकई नदी के तटीय और निम्न क्षेत्रों में जलस्तर में तेज़ बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका भी जताई गई है। इस बीच, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और नगर निगम को अलर्ट पर रखा गया है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने और आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित होने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *