बिहार : एक्ट्रेस अमृता उर्फ अन्नपूर्णा पांडे ने आत्महत्या कर ली है। वह भोजपुरी फिल्मों में काम करती थीं। उन्होंने शनिवार को बिहार के भागलपुर में आदमपुर घाट रोड स्थित अपने दिव्यधाम अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली। जानकारी सामने आ रही है कि अमृता को काफी समय से फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था, इसलिए वह डिप्रेशन में चली गई थी।
अमृता पांडे की मौत की सूचना मिलते ही जोगसर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ मौके की जांच की। मौके से फांसी लगाने के लिए इस्तेमाल की गई साड़ी, मोबाइल फोन और अन्य सामग्री जब्त कर ली गई है। परिजनों के मुताबिक, अपर्णा ने भोजपुरी, हिंदी फिल्मों, सीरियल, वेब सीरीज और विज्ञापनों में काम किया है।
”जिंदगी दो नावों पर चल रही है, मैंने अपनी नाव डुबोकर अपनी राह आसान कर ली”, अमृता ने सुसाइड से पहले वॉट्सऐप स्टेटस पोस्ट किया था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोपहर 3.30 बजे जब उनकी बहन अमृता के कमरे में गई तो वह फंदे से लटकी हुई थी। परिवार के सदस्यों ने उसे स्थानीय निजी अस्पताल ले गए, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।
अमृता की शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के चंद्रमणि झंगड़ से हुई थी। वह मुंबई में एनिमेशन इंजीनियर हैं। उनकी कोई संतान नहीं है। जब उसके पति मुंबई गए तो उसने यह चौंकाने वाला कदम उठाया। अमृता अपने करियर को लेकर काफी चिंतित थीं। उनकी बहन ने कहा है कि उसका डिप्रेशन का इलाज चल रहा था।