किशनगंज : बिहार के किशनगंज में दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां पौआखाली इलाके में सिलेंडर गैस फटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि दो लोग बुरी तरह झुलस गये. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना में मां और उसके तीन बच्चों की मौत से गांव में मातम का माहौल है. मृतकों की पहचान पौआखाली गांव निवासी मोहम्मद अंसार की पत्नी साहिबा और उसके तीन बच्चे अनीशा (8 वर्षीय), आरुषि (4 वर्षीय) और अनीश (5 वर्षीय) के रूप में हुई है. वहीं घायलों की पहचान साहिबा के भाई और बहन के रूप में की गयी है.
चाय बनाने के लिए चूल्हा जलाया और सिलेंडर हो गया ब्लास्ट
घटना के संबंध में बताया जाता है कि साहिबा सुबह करीब सात बजे चाय बनाने किचन में गयी. उसने जैसे ही चूल्हा जलाया, सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट के बाद आग लगने से छह लोग झुलस गये. सूचना पाकर फायर बिग्रेड व पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. वहीं घायलों को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज ले गये, जहां इलाज के दौरान मां और उसके तीन बच्चों की मौत हो गयी. वहीं अन्य दो लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद से ही परिजनों में चीख पुकार मची है. मौके पर फॉरेसिंक टीम भी पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस जांच कर रही है कि सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से घर में आग लगी है या फिर कोई वजह है. जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल पायेगा.