बाइक सवारों ने वृद्ध को लिफ्ट दे 32 हजार लूटे

जींद : एक वृद्ध को गांव धरौदी के निकट बाइक पर लिफ्ट देकर 32 हजार रुपये की नगदी छीन ली गई। घटनास्थल पर मौजूद आसपास के लोगों ने त्वरित कार्रवाई कर बाइक सवारों को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। सदर थाना पुलिस ने पकड़े गए तीनों युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

सोमवार को लक्ष्मी नगर नरवाना निवासी रामपाल (80) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव धरौदी जानकार से 32 हजार रुपये उधार लेकर आया था। राशि को उसने पॉलीथिन में डाल जेब में रख लिए। वह नरवाना वापस आने के लिए धरौदी बस अड्डे पर खड़ा हुआ था। उसी दौरान बाइक सवार तीन युवक टोहाना की तरफ से आए। जिन्होंने ने उससे नरवाना जाने के बारे में पूछा ओर अपने बीच में बैठा लिया। कुछ दूरी पर चलने के बाद पीछे बैठे युवकों ने उसकी जेब में हाथ मारना शुरू कर दिया। अहसास होने पर उसने बाइक रोकने के लिए कहा। जब बाइक नही रोका तो उसने छटपटाना शुरू कर दिया। जिससे बाइक अनियंत्रित हो कर गिर गई। जिसके बाद युवकों ने उसके साथ मारपीट कर उससे 32 हजार रुपये की नगदी लूट ली। बचाव में शोर मचाने पर आसपास के लोग मौक पर पहुंच गए। जिस पर तीनों युवक बाइक को छोड़ कर खेतों में भागने लगे। लोगों ने पीछा कर तीनों को काबू कर लिया। बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।

सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी बलवान सिंह ने सोमवार को बताया कि पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवकों की पहचान बाबा बुढा बस्ती टोहाना निवासी मोनू, टोहाना निवासी विजय, गुप्ता कालोनी टोहाना निवासी हरमन के रूप में हुई। सदर थाना नरवाना पुलिस ने पकड़े गए तीनों युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *