रायबरेली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करते हुए वैधानिक कार्यवाही की मांग की है।
भाजपा प्रत्याशी ने मंगलवार को पत्रकारों से बताया कि कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव एक गारंटी कार्ड वितरित कर रहे हैं। उसमें मतदाता से हस्ताक्षर करवाया जाता है और साथ ही कांग्रेस का कार्यकर्ता भी हस्ताक्षर कर देता है। यह सीधे तौर पर मतदाताओं को प्रलोभन देने का तरीका है। जो कि आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है।
दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि इसके ख़िलाफ़ उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की है। हालांकि कांग्रेस के लोगों की इस क़वायद का कोई मतलब नहीं क्योंकि सरकार तो भाजपा की ही बन रही है। राहुल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कभी राहुल वायनाड को घर बताते हैं तो कभी अमेठी को और अब रायबरेली को अपना घर बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि चार जून के बाद उन्हें नए घर की जरूरत पड़ेगी।