विधानसभा चुनाव: घोषणा पत्र के लिए समाज के सभी वर्गों और समुदायों से प्रत्यक्ष एवं डिजिटल माध्यम से सुझाव लेगी भाजपा
रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रदेश भाजपा जनाकांक्षाओं के अनुरूप सर्व स्पर्शी और सर्व समावेशी संकल्प पत्र बनाएगी। मरांडी गुरुवार काे प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है। पार्टी अपने संकल्पों को सिद्धि तक ले जाने की दिशा में सार्थक पहल और प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी पार्टी जो वादा करेगी उसे पूरी तरह जमीन पर उतारेगी। हम ठगबंधन की तरह जनता के सामने झूठे वादे नहीं करते। उन्होंने कहा कि पार्टी की घोषणा पत्र समिति विधायक अनंत ओझा के संयोजकत्व में इस कार्य को कर रही है।
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में प्रत्येक जिलों में घोषणा पत्र निर्माण समिति की ओर से प्रांत स्तरीय तीन तीन नेताओं का प्रवास होगा, जो समाज के अलग अलग समूह और वर्ग से संवाद स्थापित कर सुझाव संग्रह करेंगे।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सभी मंडलों में घोषणा पत्र सुझाव पेटी में पत्रक के माध्यम से लिखित सुझाव भी लिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि समिति के कार्यकर्ता अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, किसान, महिला, युवा, खिलाड़ी, व्यापारी, व्यावसायिक संगठन, उद्योग समूह, हॉस्टल में निवास करने वाले छात्र, निजी शिक्षण संस्थान, लोक कलाकार, कर्मचारी संगठन, सेवा निवृत्त कर्मचारी संगठन, दिव्यांग जन, संगठित, असंगठित मजदूर संगठन, स्वयंसेवी संस्थाओं, पंचायती राज प्रतिनिधि, फुटपाथ विक्रेता, ऑनलाइन ट्रेडिंग वर्कर्स, ग्राम प्रधान, मुंडा, मानकी, पाहन, बैगा, आंगनबाड़ी, सेविका, सहायिका, रसोइया और सभी क्षेत्र तथा वर्ग से सुझाव लिये जायेंगे।
उन्हाेंने कहा कि भाजपा जीवाईएएन (गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी) इन चार अमृत स्तंभों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने के लिए विभिन्न जिलों में कार्यक्रम भी आयोजित करेगी। इस अवसर पर घोषणा पत्र समिति के संयोजक विधायक अनंत ओझा ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र विश्वास पत्र के रूप में जनता के बीच राज्य की प्रगति और विकास के लिए विश्वास पैदा करेगा। हताश और निराश जनता को विकसित झारखंड बनाने के लिए आगे आने की प्रेरणा देगा। प्रेसवार्ता में वाट्सअप नंबर भी जारी किए गए जिस पर हर वर्ग और समाज के लोग अपनी राय दे सकेंगे। प्रेसवार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रवक्ता प्रतुल शाह देव, विजय चौरसिया और विवेक विकास भी उपस्थित थे।