रांची। रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित एक स्पा सेंटर की छत से कूद कर जान देने की कोशिश करने वाली युवती ने शुक्रवार को पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए। युवती का आरोप है कि स्पा सेंटर के संचालक उससे स्पा में अनैतिक काम (जिस्मफरोशी) करने का दबाब देता था और उसे कैद में रखा जाता था। महिला इंस्पेक्टर नमृता ने युवती से पूछताछ के बाद उसे कांके स्थित वन स्टॉप सेंटर काउंसलिंग के लिए भेज दिया। सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि पुलिस के सामने युवती ने यह बयान दिया है कि स्पा सेंटर का संचालक मनीष कुमार और संतन गुप्ता उस पर सेंटर में अनैतिक काम करने के लिए दबाव बना रहे थे। इसी से परेशान होकर उसने जान देने की कोशिश की थी। सिटी एसपी ने बताया कि युवती के बयान पर संचालकों के खिलाफ रांची के सुखदेव नगर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को स्पर्श सलून एंड स्पा में काम करने वाली युवती की वजह से एक घंटे तक पुलिस परेशान रही थी। युवती ने स्पा की खिड़की से छलांग लगा दी थी लेकिन वह जमीन पर गिरने की बजाय बालकनी में जा अटकी, जिसके बाद बड़ी मुश्किल से उसे रेस्क्यू किया गया था। उस समय स्थानीय लोगों और पुलिस के जरिये युवती को बालकनी से नीचे उतारा गया। इस दौरान युवती कैमरे पर यह बयान दिया था कि वह पारिवारिक जीवन से परेशान है। इसलिए सुसाइड करना चाहती थी लेकिन पुलिस के सामने युवती ने कुछ अलग ही कहानी बताई।