दानिश को साथ लेकर झारखंड में आईएस का नेटवर्क खंगालने पहुंची दिल्ली पुलिस

रांची। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अशहर दानिश को लेकर गुरुवार को झारखंड पहुंची। झारखंड में उसके नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने और तहकीकात को आगे बढ़ाने के लिए टीम ने रांची के तबारक लॉज और बोकारो के पेटरवार में  सीन रिक्रिएट किया। दानिश को 10 सितंबर की सुबह रांची से गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने पेटरवार का बीज भंडार देखा, जहां से दानिश ने केमिकल और बम बनाने की सामग्री खरीदी थी। दुकानदार से पूछताछ की गई और खरीदारी का सीन दोबारा दिखाया गया। टीम ने दुकानदार से पूछताछ कर पूरी जानकारी जुटाई और विस्फोटक की तैयारी की संभावित प्रक्रिया को खंगाला।

रांची के तबारक लॉज में भी टीम ने दानिश के कमरे की तलाशी ली। उसके कपड़े जब्त किए गए। लॉज संचालक ने कहा कि पुलिस ने केवल दानिश के कपड़े लिए।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पहले ही खुलासा कर चुकी है कि दानिश पाकिस्तान से हैंडल किए जा रहे पैन-इंडिया टेरर मॉड्यूल का सेंट्रल लीडर था। उसे “गजवा लीडर” का पद और “सीईओ” कोड नेम दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *