कुआं खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से चार मजदूर दबे,निकालने का प्रयास जारी

लोहरदगा : लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी अम्बाटोली में गुरुवार को कुआं खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से चार मजदूर मिट्टी में दब गए। सभी मजदूरों को बाहर निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। मौके पर प्रशिक्षु एसपी सह थाना प्रभारी वेदांत शंकर दल बल के साथ मौजूद हैं। मिट्टी में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाई जा रही है।

बताया जाता है कि सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी अम्बाटोली के अम्बा बारी के समीप मनरेगा योजना से लाभुक असलम अंसारी का कुआं खुदाई के दौरान कुआं धसने से चार लोगों की फसें होने की आशंका ह। .फंसने वालो में असलम अंसारी का पुत्र अबू रेहान अंसारी (35) ,पुत्री शबनम खातून (21) , कैरो थाना क्षेत्र अन्तर्गत गराडीह निवासी रमजान अंसारी उर्फ बबलू अंसारी (35) और भगत शामिल हैं।

घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त डा.प्रसाद कृष्ण वाघमारे , एसडीओ अमित कुमार,सीओ राकेश कुमार तिवारी,बीडीओ संग्राम मुर्मू पहुंचे और मिट्टी मे दबे हुए लोगों को निकालने के लिए जेसीबी मशीनें मंगाई गई। प्रशिक्षु एस पी सह थाना प्रभारी वेदांत शंकर के निर्देश पर बचाव कार्य जारी है। लोगों की भारी भीड़ उमडी है। पूर्व विधायक सुखदेव भगत सहित बडी संख्या में लोग पहुंचे हैं और बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *