नई दिल्ली। कस्टम की टीम ने आईजीआई एयरपोर्ट पर इस गोरखधंधे का खुलासा किया। हालांकि इस मामले में किसी को भी अभी पकड़ा नहीं गया है। क्योंकि सोने को केमिकल पेस्ट में मिलाकर फ्लाइट के बाथरूम वाले हिस्से में छुपाकर लाया गया था। ऊपर से ब्लैक पेस्ट के रूप में नजर आ रहा था। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने एक करोड़ 28 लाख से ज्यादा का सोना बरामद किया है। इसे तस्करी करके बैंकॉक से भारत लाया गया था।
कस्टम के ज्वाइंट कमिश्नर एन वरुण कौंडिया ने बताया कि दो ब्लैक कलर का पाउच मिला था। उसमें गोल्ड पेस्ट को केमिकल में छुपाकर स्मगलिंग करके लाया गया था। जांच में 2017 ग्राम कुल गोल्ड मिला। इसकी कीमत 1 करोड़ 28 लाख 96 हजार से ज्यादा बताई जा रही है। बरामद गोल्ड को जब्त कर लिया गया है और आगे इस मामले में छानबीन की जा रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही कि यह गोल्ड पेस्ट किस हवाई यात्री द्वारा ट्वायलेट वाले एरिया में छुपाकर लाया गया था।