राज्यपाल गंगवार ने मोरहाबादी में फहराया तिरंगा

रांची। रांची के मोरहाबादी में राज्यपाल संतोष गंगवार ने सोमवार को तिरंगा झंडा फहराया। साथ ही परेड की सलामी ली। समारोह में राज्य के अन्य मंत्री,वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। इस मौके पर राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस की सभी राज्यवासियों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि राज्य ग्रामीण महिलाएं ‘सखी मंडल’ के माध्यम से संगठित होकर स्वावलंबन एवं आर्थिक आत्मनिर्भरता की मिसाल बन रही हैं। राज्य के सभी जिलों के सभी प्रखण्डों में करीब तीन लाख सखी मंडल का गठन किया जा चुका है। इन सखी मंडलों को 466 करोड़ रूपये चक्रीय निधि के रूप में एवं 2300 करोड़ रुपये सामुदायिक निवेश निधि के रूप में उपलब्ध कराया जा चुका है। सखी मंडलों के जरिये कृषि यन्त्रों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य में 1505 कस्टम हायरिंग सेंटर्स की स्थापना की गई है। सखी मंडल की दीदियों की ओर से निर्मित ‘पलाश ब्रांड’ अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *