आईसीजी ‘सुजय’ इंटीग्रल हेलीकॉप्टर के साथ पहुंचा इंचियोन बंदरगाह पर

– पूर्वी एशिया में चल रही तैनाती का हिस्सा है दक्षिण कोरिया की यात्रा- समुद्री कानून प्रवर्तन पर ध्यान केंद्रित करते हुए होगी पेशेवर बातचीत

नई दिल्ली। पूर्वी एशिया में अपनी चल रही विदेशी तैनाती के हिस्से के रूप में भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) का अपतटीय गश्ती पोत (ओपीवी) ‘सुजय’ इंटीग्रल हेलीकॉप्टर के साथ दक्षिण कोरिया के इंचियोन में बंदरगाह पर पहुंचा है। चार दिवसीय यात्रा के दौरान आईसीजी जहाज सुजय का चालक दल समुद्री प्रदूषण प्रतिक्रिया (एमपीआर), समुद्री खोज और बचाव (एम-एसएआर) और समुद्री कानून प्रवर्तन पर ध्यान केंद्रित करते हुए पेशेवर बातचीत करेगा।

आईसीजी के कमांडर अमित उनियाल ने बताया कि भारतीय जहाज की यात्रा के दौरान कोरिया तटरक्षक बल (केसीजी) के साथ पेशेवर बातचीत, क्रॉस डेक प्रशिक्षण, संयुक्त योग सत्र, मैत्रीपूर्ण खेल आयोजन और केसीजी के साथ पैसेज अभ्यास शामिल हैं। इस यात्रा का उद्देश्य न केवल आईसीजी और उनके कोरियाई समकक्षों के बीच संबंधों को मजबूत करना है बल्कि भारत की जहाज निर्माण क्षमताओं को प्रदर्शित करना भी है। जहाज पर सवार 10 राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट्स स्थानीय युवा संगठनों के सहयोग से समुद्री प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्प्रभावों पर एक पर्यावरण संरक्षण वॉकथॉन में भाग लेंगे।

आईसीजी ने 13 मार्च, 2006 को केसीजी के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे, ताकि समुद्री सहयोग बढ़ाया जा सके। जहाज की विदेश में तैनाती एमओयू के दायरे में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने की आईसीजी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। यह तैनाती क्षेत्र में समुद्रों की सुरक्षा, संरक्षण और पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण और प्रमुख समुद्री एजेंसियों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में महत्व रखती है। साथ ही भारत की भारत-प्रशांत देशों के साथ मधुर संबंधों को बढ़ावा देने, समुद्री सहयोग के माध्यम से मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *