जामताड़ा। जामताड़ा में झामुमो की जीत पर ठुमके लगाने वाले कुंडहित थाना प्रभारी सुरेश दुबे के वायरल वीडियो मामले में जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने नाला एसडीपीओ मनोज कुमार को जांच का आदेश दिया है। इस संबंध में शुक्रवार को मनोज कुमार महतो ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया अनुशासनहीनता का मामला है। हालांकि, जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट कहा जा सकता है। जामताड़ा जिले के कुंडहित थाना प्रभारी सुरेश दुबे का एक वीडियो वायरल हुआ था, जो पांच जून का बताया जा रहा है। दुमका संसदीय क्षेत्र के झामुमो उम्मीदवार नलिन सोरेन का विजय जुलूस निकाला गया था। जुलूस में ही एक कार्यकर्ता थानेदार का हाथ खीचता है। इसके बाद थाना प्रभारी जुलूस में शामिल लोगों के साथ बेफिक्र होकर नाचने लगते हैं। इसी बीच किसी ने थानेदार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। मामला प्रकाश में आने के बाद जामताड़ा एसपी ने जांच के आदेश दे दिए। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।