पश्चिमी सिंहभूम। सारंडा जंगल में तैनात सीआरपीएफ 26 बटालियन के जवान उत्तम कुमार को पैरालिसिस अटैक आने के बाद तत्काल बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया। बीएसएफ के हेलीकॉप्टर ने शुक्रवार पूर्वाह्न दस बजे मेघाहातुबुरु मैदान स्थित हेलिपैड पर लैंड किया। इसके बाद सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने गंभीर रूप से बीमार उत्तम कुमार को बिना देर किये स्ट्रेचर से हेलिकॉप्टर में चढ़ाया और रांची ले गये।