रांची : राजधानी रांची के दशम फॉल में गुरुवार शाम नहाने के दौरान पटना का रहने वाला एक एमआर डूब गया। एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं लेकिन अबतक सफलता नहीं मिली है।
बताया गया है कि मेडिकल कंपनी में काम करने वाला एमआर विनीत कुमार पटना का रहने वाला था। वह दो दोस्तों और ड्राइवर के साथ काम के सिलसिले में जमशेदपुर आया हुआ था। यहां काम पूरा होने के बाद उन लोगों ने दशम फॉल घूमने का मन बनाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक कार में चार युवक गुरुवार की शाम दशम फॉल पहुंचे थे। शाम के समय मे फॉल बंद हो जाता है। इस वजह से फॉल की तरफ जा रहे युवकों को स्थानीय लोगों ने अंदर जाने से मना किया लेकिन सभी फॉल के अंदर चले गए। एक घंटे बाद ही दो युवक चिल्लाने लगे। पता चला कि एक यूवक डूब गया है। स्थानीय लोगों ने उसकी पानी में तलाश की लेकिन वह नहीं मिला।
बुंडू डीएसपी रतिभान सिंह ने बताया कि पटना का रहने वाला एमआर विनीत कुमार फॉल में डूब गया है। एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर उसको तलाश रहे हैं। उसके परिवार के लोगों को घटना की जानकारी फोन से दी गई है। विनीत के दोनों एमआर दोस्तों और कार चालक को थाने में ही रखा गया है। दोनों ने पुलिस को बताया कि नहाने के दौरान विनीत का पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गया।