रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम की रिमांड अवधि खत्म होने पर सोमवार को ईडी कोर्ट में पेश किया। ईडी ने कोर्ट से आठ दिनों की और रिमांड मांगी लेकिन ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन ने पांच दिनों के रिमांड की मंजूरी दी। यह जानकारी ईडी के अधिवक्ता ने दी। उल्लेखनीय है कि इस मामले में सात मई को ईडी दोनों आरोपितों को छह दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने छह मई की सुबह मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल सहित कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने 35.23 करोड़ नकदी बरामद किये थे। रुपये जहांगीर और बिल्डर मुन्ना सिंह के यहां से बरामद हुए थे। ईडी ने यह छापेमारी ग्रामीण कार्य विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से जुड़े मामले में की थी।