रांची में पीसीआर वैन पर गिरा अनियंत्रित पिकअप, महिला जवान सहित चार घायल

रांची : राजधानी रांची में एक अनियंत्रित पिकअप वाहन हाइवे पर गश्त कर रहे पीसीआर वैन के ऊपर जा गिरा। इस दुर्घटना में बीआईटी ओपी के चालक और एक महिला जवान गंभीर रूप जख्मी हो गए।

इस संबंध में झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना में होमगार्ड की महिला जवान बबीता कुमारी और बीआईटी ओपी के चालक नवल किशोर बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा है। घायल महिला होमगार्ड जवान बबीता कुमारी के दोनों पैरों में गंभीर चोटें लगी हैं जबकि चालक सिपाही का एक पैर टूट गया है। इस घटना में पिकअप वैन के ड्राइवर सहित दो अन्य भी जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

बीआईटी ओपी प्रभारी ने बताया कि पीसीआर-सात में हर दिन की तरह एक ड्राइवर, एक अफसर और एक महिला होमगार्ड की जवान हाइवे पर गश्ती कर रहे थे। मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे हाइवे के किनारे पीसीआर को खड़ा कर सभी बाहर निकल कर खड़े थे। इसी बीच एक पिकअप वाहन तेजी के साथ पहले डिवाइडर से टकराया और उछलते हुए पीसीआर वैन के छत पर जा गिरा।

मौके पर मौजूद महिला होमगार्ड जवान बबिता कुमारी और चालक नवल किशोर का पैर मालवाहक वाहन के नीचे जा दबा। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर दोनों को बाहर निकाला और सबसे पहले नजदीक के अस्पताल में भेजा। मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी चंदन सिन्हा मौके पर पहुंचे और दोनों पुलिसकर्मियों को मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। अन्य दो को भी हल्की चोट आई है। होमगार्ड डीजी अनिल पाल्टा ने भी एसएसपी को निर्देश दिया है कि दोनों घायल पुलिसकर्मियों का बेहतर इलाज करवाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *