रांची। भारत बंद के मद्देनजर राजधानी रांची में बंद समर्थक बुधवार को सड़क पर उतरने लगे हैं । इसी क्रम में हरमू रोड, रातू के दलादली चौक, कांके रोड, डोरंडा पुराने हाईकोर्ट के पास बंद भीम आर्मी सहित अन्य संगठनों के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर सड़क जाम कर रहे हैं और दुकान बंद करवा रहे हैं। घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है और लोगों को समझा बुझा रही है।