खूंटी। गो वंशीय पशुओं की तस्करी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो आरोपितों मो तौसीफ और सनिका बारला को गिरफ्तार कर आठ मवेशियों को मुक्त कराया। जानकारी के अनुसार तौसीफ और सनिका एक बड़े डाला टैंपू (जेएच 01एफजी 4278) में लादकर आठ गाय-बैलों को ओडिशा के कटबुल बहार से रांची ले जा रहे थे। तोरपा थाना के मां रेस्टोरेंट के पास टैंपू के चालक ने वहां खड़ी एक यात्री बस को ठोकर मार दी। इससे टैंपू क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होते ही वाहन का चालक भाग गया, लेकिन दो लोग टैंपू में ही रह गये, जिन्हें स्थानीय लोगों से पकड़ लिया और तोरपा थाना को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और दोनों को अपने कब्जे में ले लिया। उसी दौरान मो तौसीफ मौका देकर भागने लगा। पुलिस वालों ने उसे दौड़ाया तो वह एक तालाब में कूद गया। पुलिसवालों ने उसे तालाब से निकाला और थाना ले गये। इस संबंध में तोरपा थाने में मामला दर्ज कर दोनों आरोपितों को खूंटी जेल भेज दिया। मो तौसीफ लोहरदगा जिले के कैरो का और सनिका बारला तोरपा थाना के दियांकेल गांव का रहनेवाला है।