रांची। रांची में सरस्वती पूजा को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। हर मोहल्ले में पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। पूजा समितियों ने बैनर और पोस्टर लगा दिए हैं। अपर हटिया स्थित सरस्वती शिशु बाल क्लब इस वर्ष पहाड़ की थीम पर पंडाल का निर्माण कर रहा है। इस संबंध में सचिव ने बताया कि इस पंडाल में भक्ताें काे गुफा के अंदर मां शारदे के दर्शन हाेंगे। पंडाल में जगह-जगह पर आदिमानव की कलाकृतियां दिखाई देंगी। पंडाल के निर्माण में तीन लाख रुपए का खर्च आ रहा है। इसकी ऊंचाई 30 फीट, चौड़ाई 60 फीट और लंबाई 30 फीट होगी। पूजा का आयोजन तीन फरवरी से छह फरवरी तक किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर कृष्णापुरी रोड स्थित न्यू स्टार अमर ज्योति क्लब के अध्यक्ष संजीत सोनी ने बताया कि पंडाल को बनाने में 85 हजार का खर्च हो रहा है। माता की सेवा में दासियां खड़ी होंगी। मूर्ति 13 फीट ऊंची, 5 फीट चौड़ा है। पूजा के दौरान भोग का वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयाेजन किया जाएगा।