कोडरमा : सतगावां में स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक के नहीं रहने के कारण शुक्रवार रात इलाज के लिए पहुंचे बच्चे की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार पांच महीने के रोहित कुमार को रात में सोते समय सांप ने डस लिया था।
परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे पर वहां कोई चिकित्सक नहीं मिला। इलाज के अभाव में बच्चे की मौत हो गयी। ड्यूटी रोस्टर के हिसाब से डॉ प्रियांशु कुमारी की ड्यूटी थी, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामाशीष चौधरी की ड्यूटी थी। परन्तु वे भी रात में बिहार राज्य के नवादा स्थित अपने निवास स्थान में थे जिस कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी पदाधिकारी या चिकित्साकर्मी मौजूद नही था। इलाज नही होने के कारण बच्चे की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश है।