टेबो घाटी में ट्रक से 3.14 करोड़ का डोडा जब्त, पांच लाख नकदी बरामद, दो गिरफ्तार

पश्चिमी सिंहभूम : जिला पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ट्रक सहित तीन करोड़ 14 लाख रुपये से अधिक का डोडा जब्त किया है। इसमें चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया जबकि मुख्य तस्कर फरार हो गया। ट्रक राजस्थान नंबर का है। तस्कर बदंगांव की तरफ से चक्रधरपुर से चाईबासा जा रहा था। तस्करों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए डोडा के ऊपर खाली बोरा और तेल का टीना रखा हुआ था।

इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि करोड़ों का डोडा चाईबासा की तरफ जा रहा है। सूचना महत्वपूर्ण थी। इसलिए एसपी ने तत्काल पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के एएसपी सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पारस राणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने रविवार को रांची चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-75 ई पर टेबो घाटी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया और मामले का खुलासा हो गया।

पुलिस चालक और खलासी को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर टेबो थाना ले गई, जहां जांच-पड़ताल में टाटा कंपनी के ट्रक के ऊपर से 67 बंडल में प्रत्येक बंडल में 48 पीस बोरा, 415 तेल का खाली डिब्बा मिला। इसके नीचे 135 प्लास्टिक के बोरे में 2096 किलो ग्राम अफीम डोडा मिला, जिसकी कीमत लगभग तीन करोड़ चौदह लाख रुपये है। डोडा का परिवहन ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश होते हुए राजस्थान तक करने की योजना थी। तलाशी में ट्रक से पांच लाख नकदी भी बरामद हुआ। इसके अलावा तीन स्मार्टफोन भी पुलिस ने जब्त किया है। इस संबंध में टेबो थाना पुलिस चालक खलासी सहित अज्ञात पर टेबो थाना प्राथमिकी दर्जकर जांच-पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *